शेखावत ने सपरिवार डाला वोट, बोले-राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतेगी भाजपा
जोधपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवा
सपरिवार वोट डालने के बाद शेखावत और उनका परिवार।


जोधपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेखावत सपरिवार रातानाडा के न्यू गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। उनके साथ धर्मपत्नी नोनद कंवर, पुत्रियां सुहासिनी शेखावत, सुरंगमा शेखावत भी थीं।

एक आम मतदाता की तरह शेखावत परिवार पंक्ति में खड़ा हुआ और अपनी पारी का इंतजार किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा 25 की 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी। देश में 400 पार सीटें एनडीए की आएंगी, इसमें कोई भी दो राय नहीं है। उन्होंने पिछले 10 साल में मोदी सरकार में हुए विकास कार्यों को जीत का आधार बताया। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने भी सवेरे अपने बूथ पर वोट डाला।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप