कानपुर व अकबरपुर सीट से वैध पाए गए 21 उम्मीदवार के नामांकन
कानपुर, 26 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत शुक्रवार को कानपुर नगर व अकबरपुर सीट के उम
कानपुर व अकबरपुर सीट से वैध पाए गए 21 उम्मीदवार के नामांकन


कानपुर, 26 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत शुक्रवार को कानपुर नगर व अकबरपुर सीट के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच अधिकारियों ने 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया। इस प्रकार कानपुर व अकबरपुर सीट में क्रमश: 11 और 10 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया। हालांकि अभी 29 अप्रैल तक नाम वापसी की अंतिम तारीख है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चौथे चरण में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 25 अप्रैल तक चली। 26 अप्रैल शुक्रवार को दोनों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई।

इस दौरान कानपुर नगर सीट से उम्मीदवार आलोक मिश्रा(कांग्रेस),कुलदीप भदौरिया(बसपा), रमेश अवस्थी(भाजपा),अशोक पासवान (सभी जन पार्टी),प्रशस्त धीर(ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक), अरविन्द श्रीवास्तव (निर्दलीय), आलोक मिश्रा(निर्दलीय), मनोज कुमार( निर्दलीय) का नामांकन पत्र सही पाए गये। जबकि इस सीट से नामांकन करने वाले पंकज पटेल, प्रीती राठौर, संजय कुमार द्विवेदी, अरविन्द कुमार, अरुण कुमार, जय प्रकाश पांडेय, मोहित कुमार साहू, रमेश चन्द्र अवस्थी, राकेश सिंह गिहार, राजू भारतीय, सुभाष चन्द्र, सुरेन्द्र बाजपेई, विजय नारायण पाल का नामांकन पत्र जांच के बाद निरस्त हो गए।

इसी तरह अकबरपुर लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले, समाजवादी पार्टी के राजाराम पाल, बहुजन समाज पार्टी के राजेश कुमार द्विवेदी, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के चन्द्रेश सिंह, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी के राम गोपाल, निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम शीला, योगेश जायसवाल, राजाराम का नामांकन पत्र जांच के पास सही पाया गया। जबकि इस सीट से नामांकन कराने वाले दिनेश कुमार पटेल, प्रदीप, कुलदीप कुशवाहा, रंजना दीक्षित और डॉ.विजय नारायण पाल का नामांकन पत्र जांच के दौरान निरस्त हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर