लोस चुनाव: उप जिलाधिकारी, राजातालाब अमित कुमार होंगे सहायक रिटर्निंग अफसर
वाराणसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव वाराणसी में समाविष्ट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 77-वाराणसी के
लोस चुनाव: उप जिलाधिकारी, राजातालाब अमित कुमार होंगे सहायक रिटर्निंग अफसर


वाराणसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव वाराणसी में समाविष्ट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 77-वाराणसी के लिए नियत कार्यक्रम के अनुसार सप्तम चरण में सम्पन्न कराया जाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने चुनाव में रिटर्निंग आफिसर की सहायता एवं कार्यों के सम्पादन के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में अमित कुमार, उप जिलाधिकारी, राजातालाब को अधिकृत किया है।

वाराणसी में निर्वाचन की अधिसूचना 07 मई (मंगलवार) से जारी होगी। निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रस्तुत नामांकन पत्र सभागार, कलेक्ट्रट में नियत दिनांक व समय से प्राप्त किये जायेगें। 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है।15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन वापस लिया जा सकता है। अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन