निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का पालन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपादित करें; सामान्य प्रेक्षक
झाबुआ; 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम (अनुसूचित जनजाति) के अंतर्गत
निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का पालन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपादित करें; सामान्य प्रेक्षक


झाबुआ; 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम (अनुसूचित जनजाति) के अंतर्गत सामान्य प्रेक्षक वी संपत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामान्य प्रेक्षक को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित विधानसभावार जानकारी देते हुए कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में सामान्य प्रेक्षक वी संपत ने लोकसभा क्षेत्र के समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारियों से उनके कर्तव्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

सामान्य प्रेक्षक वी संपत द्वारा बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का पालन कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित करें।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा पीपीटी के माध्यम से सामान्य प्रेक्षक वी संपत को अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया गया। कलेक्टर द्वारा सामान्य प्रेक्षक को निर्वाचन के शेड्यूल, नियामक एजेंसियो द्वारा किए जा रहे निर्वाचन संबंधी प्रबंधन कार्य के संबंध में जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने प्रेक्षक को बताया कि संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में कुल 2358 पोलिंग स्टेशन है, और प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा प्रेक्षक को लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता, विधानसभावार मतदान केन्द्रों, कुल ई.वी.एम. की उपलब्धता और आवश्यकता संबंधी जानकारी भी दी। कलेक्टर द्वारा एक तरफ जहां निर्वाचन कार्य में लगे मतदान कर्मियों की विधानसभावार जानकारी सहित लोकसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कुल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की संख्या, प्रत्येक विधानसभा हेतु स्ट्रांग रूम और मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, वहीं दूसरी तरफ प्रेक्षक को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान के तहत की जाने वाली कार्यवाही एवं जिलेवार शिकायत निवारण केंद्र में हेल्पलाइन सी-विजील एप के माध्यम से आने वाली शिकायत की जानकारी एवं शिकायतों का निवारण किस स्तर पर किया गया इस संबंध में भी जानकारी दी गई।

कलेक्टर द्वारा निर्वाचन के संबंध में अब तक संपादित प्रशिक्षण कार्यक्रम का ब्यौरा, संपत्ति विरूपण के तहत की गई कार्यवाही, जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों एवं प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पिथौरा कला के मांडने से सुसज्जित कर आदर्श मतदान केंद्र बनाने संबंधी जानकारी से भी वी संपत को अवगत कराया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद अनिल राठौर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला तरुण जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अलीराजपुर तपिश पांडे सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी जोबट, रतलाम, रतलाम ग्रामीण, सैलाना एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश