सागरः शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद स्ट्रांग रूम में सील हुई ईवीएम मशीनें
- मतदान में लगे अधिकारी कर्मचारियों का पुष्पमाला एवं तिलक से किया गया स्ट्रांग रूम में स्वागत सागर
सागरः शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद स्ट्रांग रूम में सील हुई ईवीएम मशीनें


- मतदान में लगे अधिकारी कर्मचारियों का पुष्पमाला एवं तिलक से किया गया स्ट्रांग रूम में स्वागत

सागर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत दमोह संसदीय क्षेत्र क्रमांक 7 के अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र रहली, बंडा, देवरी में शुक्रवार को निर्वाचन संपन्न करने के बाद 846 मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न निर्वाचन करने के बाद अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी की उपस्थिति में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र बार काउंटर पर अपनी मतदान सामग्री जमा कराई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें सभी 846 मतदान दलों के द्वारा मतदान सामग्री जमा कराई जा रही है। मतदान अधिकारी कर्मचारियों का पुष्पमाला एवं तिलक लगाकर स्ट्रांग रूम में स्वागत किया गया।

उन्होंने बताया कि समस्त मतदान दलों को शुद्ध ठंडा पेयजल सहित भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है। सामग्री जमा करने के बाद सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी भोजन करने के उपरांत अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों, बीवी पेट मशीनों को सील बंद किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो की सुरक्षा की दृष्टि से है ,एवं उनकी लाइव लोकेशन देखने के लिए स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार के बाजू में एलसीडी लगाई गई है, जहां अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि 24 घंटे अपने-अपने स्ट्रांग रूम की निगरानी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए केवल परिचय पत्र धारक ही स्ट्रांग रूम परिसर में उपस्थित हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सामग्री जमा करने में परेशानी न हो इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्र की सामग्री जमा काउंटरों पर मास्टर ट्रेनर की ऊपर से सुनिश्चित कराई गई एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा सामग्री जमा करने में सहायता की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश