ई-रिक्शा चालकों का प्रतिनिधिमंडल एआरटीओ से मिलने पहुंचा
उधमपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। ई-रिक्शा चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल एआरटीओ से मिलने एआरटीओ कार्यालय मिलने
ई-रिक्शा चालकों का प्रतिनिधिमंडल एआरटीओ से मिलने पहुंचा


उधमपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। ई-रिक्शा चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल एआरटीओ से मिलने एआरटीओ कार्यालय मिलने पहुंचा परंतु वह जम्मू में जारी लोकसभा चुनावों में व्यस्त होने के कारण नहीं मिल सके जबकि इंस्पैक्टर से बात करने पर उन्हांेने आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में एआरटीओ के समक्ष उनकी समस्या को रखेंगे और उनके तीन चार आटो दूसरे आटो चालकों के साथ हर स्टैंड पर लगाने हेतु प्रयास करेंगे। जिस पर ई-आटो चालकों ने सहमति जताई तथा कहा कि इस तरह का कदम उठाने से उनकी काफी हद तक समस्या का समाधान होगा।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए ई-रिक्शा चालक महरूफ खान, भोला राम आदि ने बताया कि उनके द्वारा भरकम लोन लेकर रोजी रोटी की खातिर ई-रिक्शा लिए हैं लेकिन उनको कोई भी स्टैंड नहीं दिए जाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि उन्हें केवल चलते हुए सवारी बिठानी पड़ती है और जब कभी कहीं पर आटो खड़ा करते हैं तो दूसरे आॅटो वाले उन्हें वहां से भगा देते हैं। उनका कहना था कि वह इस संबंध में पहले भी एआरटीओ से मिले तथा समस्या को रखा था लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका।

उन्होंने मांग की कि उनको भी ई-रिक्शा चलाने हेतु स्टैंड उपलब्ध करवाये जाएं ताकि वह भी रोजी रोटी कमा सकें और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश

फोटो सहित, 26जेएएमएच यूडीएच 1 एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत इंस्पेक्टर के समक्ष अपनी बात रखती ई-रिक्शा चालक।

--------/बलवान