राजौरी, अनंतनाग सीट पर लोस चुनाव नहीं टालने की अपील
जम्मू, 26 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार को मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने मुख्य चुनाव आयोग से पु
राजौरी, अनंतनाग सीट पर लोस चुनाव नहीं टालने की अपील


जम्मू, 26 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार को मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने मुख्य चुनाव आयोग से पुंछ-राजौरी और अनंतनाग एमपी सीट के चुनावों को स्थगित न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुंछ-राजौरी और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्रों के लोग तत्काल चुनाव के लिए उत्सुक हैं। कुछ राजनीतिक संस्थाओं की मांगों के आधार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को स्थगित करना अनुचित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बीजेपी पुंछ-राजौरी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतार रही है, तो वे इसे स्थगित करने की वकालत क्यों कर रहे हैं? यह चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए एक सोचा-समझा कदम प्रतीत होता है। उन्होंने दावा किया है कि मुख्य चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर सरकार को पत्र लिखा है कि बीजेपी, पीसी, अपनी पार्टी की मांग है कि पुंछ अनंतांग एमपी चुनाव टाला जाए। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर चुनाव टालना सही नहीं होगा। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने और मतदाताओं की आवाज का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान