जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
जम्मू, 4 मई (हि.स.)। मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना


जम्मू, 4 मई (हि.स.)। मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 5-10 मई तक आमतौर पर शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है, लेकिन कुछ स्थानों पर दोपहर में गरज के साथ बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 11-13 मई तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी (ऊंचे इलाकों में) होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 10.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 6.1 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया है। इसके अलावा जम्मू में न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस और बटोत में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान