इंदौर लोकसभा सीट पर संवीक्षा के बाद 23 उम्मीदवार मैदान में, तीन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त
इंदौर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में शामिल मप्र के इंदौर संसदीय क्षेत्र के
इंदौर लोकसभा सीट पर संवीक्षा के बाद 23 उम्मीदवार मैदान में, तीन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त


इंदौर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में शामिल मप्र के इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) का कार्य शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा किया गया। यहां कुल 26 नामांक प्राप्त हुए थे। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन अविधिमान्य पाये गये। अब चुनावी मैदान में 26 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालाय से मिली जानकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों में नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य पाए गए, उनमें सुनील तिवारी (निर्दलीय), रविद्र लोखंडे (निर्दलीय) तथा मोतीसिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) शामिल है। अभ्यर्थी 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) के दोपहर तीन बजे के पूर्व तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 13 मई (सोमवार) को मतदान होगा और चार जून (मंगलवार) को मतगणना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा