तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र किए दाखिल
गुवाहाटी, 18 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे द
तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र किए दाखिल


गुवाहाटी, 18 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

असम गण परिषद के उम्मीदवार जावेद इस्लाम और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने धुबड़ी लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने मानकाचर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस समर्थकों के साथ बेपारीपारा पारघाट से धुबड़ी तक फेरी से पहुंचे।

वहीं, एनडीए उम्मीदवार जयंत बसुमतारी भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजग उम्मीदवार जयंत बसुमतारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर आयोजित एक विशाल रैली में भाग लिया। इसी प्रकार बरपेटा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा गठबंधन के अगप उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। असम में पहले तीन चरणों में कुल 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। पहले चरण में काजीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में दरंग-उदलगुड़ी, डिफू (सुरक्षित), करीमगंज, सिलचर (सुरक्षित) और नगांव के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

वहीं तीसरे और अंतिम चरण में सात मई को कोकराझार (सुरक्षित), धुबड़ी, बरपेटा और गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद