विद्या भारती का पहला स्कूल ऑन व्हील्स मणिपुर के लिए रवाना
गुवाहाटी, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक म्यूचुअल फंड (एसबीआईएमएफ) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत
Vidya Bharti


गुवाहाटी, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक म्यूचुअल फंड (एसबीआईएमएफ) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के माध्यम से वित्त पोषित 'स्कूल ऑन व्हील्स' नामक एक चलायमान शिक्षा पहल को आज गुवाहाटी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय मुख्यालय से मणिपुर के लिए रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विंसेंट एमडी; नेडफी के निदेशक पीवीएल कृष्णमूर्ति; भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय मुख्यालय के कई अधिकारीगण; विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ केएन रघुनंदन; विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी; विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सचिव डॉ जगदींद्र रॉयचौधरी; शिशु शिक्षा समिति, असम के महासचिव कुलेंद्र कुमार भगवती और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

डॉ जगदींद्र रॉयचौधरी ने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना की और पूर्वोत्तर के दूरदराज के इलाकों में रहने वाली भावी पीढ़ियों को शिक्षा के प्रकाश से आलोकित करने के लिए निरंतर सहयोग की आशा व्यक्त की। नेडफी के निदेशक पीवीएल कृष्णमूर्ति और भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विंसेंट एमडी ने अपने संबोधन में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रयासों की सराहना की।

कंप्यूटर लैब, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, पुस्तकालय, विभिन्न शिक्षण सामग्री और खेल उपकरणों से सुसज्जित, स्कूल ऑन व्हील्स बस का उद्देश्य मणिपुर के संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से शरणार्थी शिविरों में रह रहे भाई-बहनों के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/आकाश