दावानल की चपेट में गजमार का जंगल
रायगढ़ , 18 अप्रैल (हि.स.)।गर्मी बढ़ते ही जंगल में दावानल की घटनाएं देखने को मिलती है। लेकिन पिछले दि
दावानल की चपेट में गजमार का जंगल


रायगढ़ , 18 अप्रैल (हि.स.)।गर्मी बढ़ते ही जंगल में दावानल की घटनाएं देखने को मिलती है। लेकिन पिछले दिनों मौसम के बदलाव के कारण जंगल में आग लगने की घटनाएं कम हो रही थी।अब तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में दावानल की घटनाएं फिर से देखने को मिल रही है। बुधवार की सुबह से गजमार पहाड़ के जंगल में आग की लपटें देखी गई, लेकिन वह शाम होते होते बढ़ गई और दूर से पहाड़ के जंगल में लगे आग को देखा जा रहा था।

आग की सूचना मिलते ही भले ही वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था, जिसके कारण गुरूवार की सुबह भी आग के कारण निकलने वाला धुंआ देखा जा रहा था। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा जमांगा सर्किल में भी दावानल की घटना घटित होने की बात कही जा रही है।

विभागीय जानकारों की माने तो जंगल में आग लगने से कई तरह के नुकसान होते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से यह होता है कि छोटे बड़े वन्यप्राणी आग की वजह से विचलित हो कर आसपास के आबादी क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं ,फिर वे शिकारियों का शिकार भी बन सकते हैं। इसके अलावा पक्षियों के अंडे व छोटे कीड़े इसकी चपेट में आ जाते हैं। साथ ही पेड़ व बांस भी झुलस जाते हैं और मिट्टियों की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान