भोपालः मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, मतदान करने पर लकी ड्रॉ में मिलेगी डायमंड रिंग
- डायनिंग टेबल, लैपटॉप, एलईडी के साथ राजधानी के होटलों में मिलेगा 10% का डिस्काउंट भोपाल, 18 अप्रै
भोपालः मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, मतदान करने पर लकी ड्रॉ में मिलेगी डायमंड रिंग


- डायनिंग टेबल, लैपटॉप, एलईडी के साथ राजधानी के होटलों में मिलेगा 10% का डिस्काउंट

भोपाल, 18 अप्रैल (हि.स.)। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज से संबंध 92 व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों ने गुरुवार कलेक्टर सभागृह में संवाद किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जानकारी में बताया गया कि भोपाल में सबसे कम लोग वोट डालने जाते हैं ऐसे में भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए मतदान प्रतिशत हमें बढ़ाना होगा और इसके लिए हमें सभी भोपाल के वोटरों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इसी क्रम में हर बूथ पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है।

बताया गया कि 07 मई को मतदान करने वालों को लकी ड्रॉ में भाग लेने का अवसर मिलेगा, प्रत्येक बूथ पर तीन इनाम ड्रॉ के माध्यम से निकलेगी। 7 मई के बाद एक भव्य समारोह में बंपर इनाम का ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमे लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माउस, लंच बॉक्स, हॉट प्लेट, सफारी सूट लेंथ, कैप, टी शर्ट, मोबाइल फ़ोन , मोटर सायकल, स्कूटी सहित कई बड़े इनाम लकी ड्रॉ में निकाले जाएंगे।

हर बूथ पर तीन इनाम जीतने का अवसर मिलेगा

इस अवसर पर टिंबर मर्चेंट व्यवसाय संघ की ओर से 25000 रुपये कीमत की डाइनिंग टेबल एवं कपड़ा व्यापारी संघ बैरागढ़ की तरफ से सफारी सूट तथा डायमंड रिंग की घोषणा की एवं आईटी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट संघ के अध्यक्ष ललित जैन ने 1000 माउस तथा एक लैपटॉप देने की घोषणा की है। इसी प्रकार लाइंस क्लब के द्वारा 25 बूथ में शरबत पिलाई जाने की घोषणा की है। लायंस क्लब बैरागढ़ के द्वारा 10000 पोस्ट तथा दो गैस के चूल्हे स्पॉन्सर किए हैं। राकेश जैन अनुपम अध्यक्ष भोपाल स्वीट एंड नमकीन के द्वारा 7 में को मिष्ठान खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

आर डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा भी बर्तनों पर 10 प्रतिशत की छूट बैरागढ़ में प्राप्त होगी इसी प्रकार दवा व्यापारी संघ के द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप 7 तारीख को मतदान करने पर किया जाएगा। महाराणा प्रताप व्यापारी महासंघ की ओर से 50 दीवाल घड़ी स्पॉन्सर की गई है । बैरागढ़ के व्यापारी एसोसिएशन ने बैरागढ़ के समस्त बूथों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है। सभी मार्केट व्यवसाय संघ ने यह निर्णय लिया कि वह अपने दुकान के आगे मतदान करने की अपील का एक बैनर लगाएंगे तथा डिजिटल मार्केटिंग के तहत 7 में को मतदान करने के लिए अपील करेंगे एवं घोषणा करी कि उनके अधीनस्थ काम करने वाले स्टाफ यदि वोट करके आते हैं तो उन्हें अगले दिन सम्मानित करेंगे।उन्होंने एक नारा दिया।

पहले मतदान फिर प्रतिष्ठान. पहले करेंगे मतदान फिर करेंगे जलपान

इस अवसर पर एमपी होटल एसोसिएशन भोपाल होटल एंड रेस्टोरेंट सॉन्ग खाद्य पर मिष्ठान विक्रेता संघ भोपाल, प्लाईवुड एवं हार्डवेयर गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन टीम मर्चेंट एसोसिएशन भोपाल, ऑटोमोबाइल मर्चेंट रेडीमेड होजरी वस्त्र व्यवसाय संघ भोपाल, इलेक्ट्रिकल मर्चेंट प्लाईवुड संगठन हमीदिया रोड भोपाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भोज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी संगठन के ललित जैन एवं भोपाल प्राइवेट कोचिंग वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे । कपड़ा व्यापारी संघ टिंबर संगठन लघु उद्योग भारती महाराणा प्रताप व्यापारी उत्सव समिति सहित बड़ी संख्या में व्यवसाय एवं संगठन के अध्यक्ष उपस्थित थे। मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री तेज कल सिंह पाली तथा प्रवक्ता श्री अजय देवनानी जी के द्वारा घोषणा की गई की। वह अपने समस्त व्यवसाययों से मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लेंगे और अपने हर स्टाफ से पांच लोगों को प्रेरित करने के लिए कहेंगे।

जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री हरेंद्र नारायण एवं स्वीप के सहायक नोडल रितेश शर्मा सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद थे । स्वीप के सहायक नोडल रितेश शर्मा द्वारा बताया गया कि 19 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे बोर्ड क्लब पर दिव्यांग तथा सीनियर सिटीजन की फैन वर्क का आयोजन किया गया है इसमें हमारे दिव्यांग मतदाताओं तथा सीनियर सिटीजन वोटर को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन तथा विशेष अतिथि कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश