भोपालः मतदाता जागरूकता अभियान में रैली से कदमताल कर दिया गया मतदान का संदेश
भोपाल, 2 मई (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्
भोपालः मतदाता जागरूकता अभियान में रैली से कदमताल कर दिया गया मतदान का संदेश


भोपाल, 2 मई (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विगत दिवसों से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कदमताल करते हुए मतदान का संदेश शहर के कोने-कोने में पहुंचने का प्रयास किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलंथे जब अपने समस्त स्टाफ एवं लगभग 700 छात्र-छात्राओं के साथ रैली के रूप में बस स्टैंड पहुंचे तो मतदाता जागरूकता के लिए इस संस्थान के सतत प्रयासों को नगर के प्रबुद्ध जन प्रसन्न भाव से निहार रहे थे। संस्थान के इन प्रयासों के संबंध में जब हमने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजू तिलन्थे ने कहा कि एक शिक्षण संस्थान के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें और यह रैली इसी जिम्मेदारी के निर्वहन का एक प्रयास है।

कार्यक्रम की प्रभारी डॉ.चंद्रकांत अहिरवार ने कहा कि एक महिला के रूप मे मैं चाहती हूं कि क्षेत्र की शत - प्रतिशत महिलाएं मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी पूर्ण ऊर्जा के साथ इस रैली में हिस्सा लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद