रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त
हुगली, 17 अप्रैल (हि.स.)। पिछले वर्ष रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा से सबक लेते हुए इस वर्ष प
रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त


रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त


रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त


रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त


रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त


रिषड़ा में पूरे भव्यता के साथ निकली श्रीरामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त


हुगली, 17 अप्रैल (हि.स.)। पिछले वर्ष रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा से सबक लेते हुए इस वर्ष पुलिस और केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच रिषड़ा-श्रीरामपुर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली है। इस दौरान शोभायात्रा के रूट पर चप्पे पर पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान तैनात थे। डीसीपी श्रीरामपुर अर्णब घोष स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पूरे शोभायात्रा की निगरानी करते दिखे। शोभायात्रा के दौरान प्रशासन के ड्रोन भी आसमान से निगरानी करते दिखे।

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के महासचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा में कुल 11 कमिटियों ने भाग लिया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने शोभायात्रा के दौरान उच्च न्यायालय के आदेश का अक्षरशः पालन किया। रैली में किसी भी प्रकार के अस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया गया और न्यायलय द्वारा निर्धारित संख्या का भी ध्यान रखा गया। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रैली के दौरान प्रशासन बहुत चुस्त थी। प्रशासन के लोगों को भी संस्था को ओर से धन्यवाद।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान रिषड़ा-श्रीरामपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसकी जांच वर्तमान में एनआईए कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा