इस बार दोगुनी अंतर से जीतूंगी, नामांकन के बाद बोली लॉकेट चटर्जी
हुगली, 30 अप्रैल (हि.स.)। हुगली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मंगलवा
इस बार दोगुनी अंतर से जीतूंगी, नामांकन के बाद बोली लॉकेट चटर्जी


इस बार दोगुनी अंतर से जीतूंगी, नामांकन के बाद बोली लॉकेट चटर्जी


हुगली, 30 अप्रैल (हि.स.)। हुगली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मंगलवार को हुगली के जिलाधिकारी के कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद लॉकेट चटर्जी ने हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार उनके जीत का अंतर दोगुना होगा।

दरअसल लॉकेट चटर्जी पिछले लोकसभा चुनाव में हुगली लोकसभा सीट से 73,362 मतों के अंतर से जीती थीं। इस बार लॉकेट चटर्जी के जीत का अंतर तकरीबन डेढ़ लाख मतों का होगा। लॉकेट ने आगे कहा, ''तृणमूल के लोगों के भ्रष्टाचार से हुगली की जनता त्रस्त है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि सही लाभार्थी के खाते में न जाकर अन्य व्यक्ति की खाते में जा रही है। लेकिन केंद्र को बताया जा रहा है कि सही लाभार्थी को पैसा मिला है। एसएससी के मामले में कुछ अयोग्य लोगों की नौकरी बचाने के चक्कर में तकरीबन 22,000 लोगों की नौकरी चली गई। इन सबकी जिम्मेदार ममता बनर्जी हैं। यदि वे अयोग्य उम्मीदवारों की सूची दे देती तो बाकी लोगों की नौकरी बच सकती थी। लेकिन उन्होंने ओएमआर शीट भी जला दिया। लोग इसके खिलाफ वोट देंगे।

लॉकेट चटर्जी ने आगे कहा कि आदर्श आचार संहिता के बावजूद उनके पोस्टर बैनर फाड़े जा रहे हैं। रात के अंधेरे में तृणमूल के गुंडे उनके बैनरों को फाड़ रहे हैं। चुनाव आयोग से शिकायत के बाद भी यह सब नहीं रुक रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा