पूसी रेलवे द्वारा दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
-कुछ ट्रेनों के लिए दो मिनट के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। गरमी की भीड़
North East Frontier railway to start summer special trains


-कुछ ट्रेनों के लिए दो मिनट के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था

गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। गरमी की भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि एक ट्रेन गुवाहाटी और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच और दूसरी ट्रेन त्रिपुरा के अगरतला और मुंबई (महाराष्ट्र) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। दोनों स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में 11-11 ट्रिपों के लिए संचालित होगी। इन मार्गों पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री उक्त विशेष ट्रेनों में इस गरमी के दौरान आरामपूर्वक यात्रा करने के अवसर का लाभ उठा सकते है।

16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को स्पेशल ट्रेन संख्या 06521 (एसएमवीटी बेंगलुरु - गुवाहाटी) एसएमवीटी बेंगलुरु से रात 11:40 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को गुवाहाटी सुबह 04:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को स्पेशल ट्रेन संख्या 06522 (गुवाहाटी - एसएमवीटी बेंगलुरु) गुवाहाटी से सुबह 06:15 बजे रवाना होगी और सोमवार को एसएमवीटी बेंगलुरु सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में केवल अनारक्षित सामान्य और चेयर कार कोच शामिल होंगे। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, खड़गपुर, ब्रह्मपुर, राजमंड्री, काटपाडी जंक्शन आदि होकर चलेगी।

18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 01065 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - अगरतला) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 11:05 बजे रवाना होगी और रविवार को अगरतला रात 01:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को स्पेशल ट्रेन संख्या 01066 (अगरतला - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) अगरतला से दोपहर 03:10 बजे रवाना होगी और बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तड़के 03:50 बजे पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन में दो वातानुकूलित 3-टियर और अठारह शयनयान श्रेणी के कोच होंगे। यह स्पेशल ट्रेन वाया बदरपुर, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, पाटलिपुत्र, सतना, जबलपुर, खंडवा जं., भुसावल जं., इगतपुरी, कल्याण जं., दादर आदि होकर चलेगी।

इसके अलावा, रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में, 17 अप्रैल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12423/12424 (डिब्रुगढ़ – नई दिल्ली – डिब्रुगढ़) राजधानी एक्सप्रेस का रंगिया स्टेशन और ट्रेन संख्या 15665/15666 (गुवाहाटी - मरियानी जंक्शन - गुवाहाटी) बीजी एक्सप्रेस का बोकाजान स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसके अलावा, 18 अप्रैल से चलने वाली ट्रेन संख्या 13173/13174 (सियालदह - अगरतला - सियालदह) कंचनजंगा एक्सप्रेस का बिहारा स्टेशन पर दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

ट्रेन संख्या 12423 (डिब्रुगढ़ - नई दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस रंगिया स्टेशन सुबह 07:45 बजे पहुंचेगी और 07:47 बजे रवाना होगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 12424 (नई दिल्ली - डिब्रुगढ़) राजधानी एक्सप्रेस रंगिया स्टेशन शाम 06:04 बजे पहुंचेगी और 06:06 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 15665 (गुवाहाटी - मरियानी जं.) बीजी एक्सप्रेस बोकाजान स्टेशन रात 08:05 बजे पहुंचेगी और 08:07 बजे रवाना होगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 15666 (मरियानी जं. - गुवाहाटी) बीजी एक्सप्रेस बोकाजन स्टेशन सुबह 09:19 बजे पहुंचेगी और 09:21 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 13173 (सियालदह - अगरतला) कंचनजंगा एक्सप्रेस बिहारा स्टेशन दोपहर 12:03 बजे पहुंचेगी और 12:05 बजे रवाना होगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 13174 (अगरतला - सियालदह) कंचनजंगा एक्सप्रेस बिहारा स्टेशन पर दोपहर 01:25 बजे पहुंचेगी और 01:27 बजे रवाना होगी।

ट्रेनों के ये नए ठहराव इन क्षेत्रों के रेल यात्रियों को उनकी यात्रा के लिए एक और विकल्प प्रदान करेंगे। इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस पर उपलब्ध है तथा पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी जारी की गई है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद