कांग्रेस में शामिल हुए पीसीबीए के पूर्व चेयरमैन प्रो. दत्ता
गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता प्रो. जवाहर
Former chairman of PCBA joints Congress


Former chairman of PCBA joints Congress


गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता प्रो. जवाहर लाल दत्ता बुधवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। ज्ञात हो कि राजीव गांधी और सोनिया गांधी के अत्यंत करीबी रहे प्रो. दत्ता कांग्रेस में 30 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद बीते 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे। असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी। यहां तक कि नेल्सन मंडेला द्वारा उनकी सराहना की गई थी। उनके कांग्रेस में लौट जाने को लेकर असम प्रदेश कांग्रेस में खुशी देखी गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज एक समारोह के दौरान प्रोफेसर दत्ता का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बोलीन कुली, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मेंहदी आलम बोरा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद