श्रीनगर नाव हादसे पर उपराज्यपाल ने जताया शोक
श्रीनगर, 16 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर में नाव पलटने की घटना में ल
श्रीनगर नाव हादसे पर उपराज्यपाल ने जताया शोक


श्रीनगर, 16 अप्रैल (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है।

उपराज्यपाल ने अपने एक शोक संदेश में कहा कि श्रीनगर में नाव दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि प्रशासन उन शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध करा रहा है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं, उन्हें चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। मार्काेस टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं।

दरअसल, श्रीनगर में बटवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनील