स्वीप के तहत आठ दिवसीय मतदान जागरूकता अभियान शुरू
जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.) । आठ दिवसीय स्वीप, व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी, कार्यक्रम रा
स्वीप के तहत आठ दिवसीय मतदान जागरूकता अभियान शुरू


जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.) । आठ दिवसीय स्वीप, व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी, कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में शुरू हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एनआईटी श्रीनगर के स्टूडेंट्स जिमखाना द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 3 मई तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनआईटी श्रीनगर के निदेशक प्रो. ए. रविंदर नाथ ने अपने संदेश में कहा कि हर वोट मायने रखता है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र का हिस्सा होने के नाते, छात्रों को वोट के मूल्य और इसके महत्व के बारे में शिक्षित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस बार एनआईटी श्रीनगर चुनाव आयोग और शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्वीप आंदोलन के माध्यम से उल्लेखनीय प्रभाव डालेगा।

संस्थान के रजिस्ट्रार, प्रो. अतीकुर रहमान ने बताया कि अपने देश के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करना हम सभी पर निर्भर है। उन्होंने प्रत्येक वोट की तुलना एक ईंट से करते हुए कहा कि वे मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करते हैं। छात्र कल्याण के डीन प्रो. अब्दुल लिमन ने कहा कि एनआईटी श्रीनगर लगातार राष्ट्र निर्माण के आदर्श वाक्य के साथ काम करता है। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के लिए चुनाव आयोग के साथ सहयोग करने की संस्थान की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और विश्वास व्यक्त किया कि हमारे छात्र इस पहल के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।

उन्हने 8 दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और यह भी बताया कि #श्रीनगरविलवोट नारे के साथ एक सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया जाएगा, जो प्रतिभागियों को चुनावी भागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने का अवसर प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान