उज्जैनः देश के चार प्रमुख मंदिरों के भ्रमण के लिए दल गठित
- विभिन्न पर्वों के दौरान सुरक्षा और प्रशासकीय प्रबंधन का करेंगे अध्ययन उज्जैन, 29 मार्च (हि.स.)।
उज्जैनः देश के चार प्रमुख मंदिरों के भ्रमण के लिए दल गठित


- विभिन्न पर्वों के दौरान सुरक्षा और प्रशासकीय प्रबंधन का करेंगे अध्ययन

उज्जैन, 29 मार्च (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सुलभ दर्शन, मंदिर प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था एवं समुचित व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था और प्रतिवर्ष होने वाले विभिन्न पर्वों के वृहद आयोजनों के संबंध में सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए देश के प्रमुख चार मंदिरों के अवलोकन एवं अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को तीन सदस्यीय चार दल गठित किए हैं। गठित दल अपने निर्धारित मंदिर स्थल पर उपस्थित होकर सुक्ष्मता से मंदिरों की व्यवस्था एवं प्रबंधन का अध्ययन कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन सुझाव के साथ प्रस्तुत करेंगे।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के नुसार गुजरात के सोमनाथ मंदिर के लिए गठित दल में प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डॉ अभय सिंह खरारी और सहायक के रुप में नायब तहसीलदार तराना गोवर्धन राजोरिया और पटवारी तहसील उज्जैन ग्रामीण शैलेन्द्र चौहान रहेंगे। इसी प्रकार राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर के लिए गठित दल के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर उज्जैन ब्रजेश सक्सेना और सहायक के रूप में नायब तहसीलदार बड़नगर गुलाब सिंह परिहार और पटवारी कोठी महल रोहन मांझी, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर उज्जैन धीरेन्द्र पाराशर और सहायक के रूप में मुकेश सोनी और पटवारी उज्जैन ग्रामीण मितेश अग्रवाल और आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए गठित दल में प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी नागदा सत्यनारायण सोनी और सहायक के रूप में नायब तहसीलदार उन्हेल रामविलास बकतरिया और पटवारी उन्हेल सुनील चौहान रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश