लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर नाम वापसी का आज अंतिम दिन
- दोपहर तीन बजे तक लिए जा सकेंगे नाम वापस भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्य
लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर नाम वापसी का आज अंतिम दिन


- दोपहर तीन बजे तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम के अनुसार, चौथे चरण में मध्य प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार आज (सोमवार) दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की समय-सीमा के बीत जाने के बाद इन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी और उन्हें प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि चौथे चरण में राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों - देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खण्डवा के लिए 13 मई को मतदान होना है। इन क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद 90 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं। इनमें लोकसभा क्षेत्र देवास में नौ अभ्यर्थी, उज्जैन में नौ अभ्यर्थी, मंदसौर में आठ अभ्यर्थी, रतलाम में 13 अभ्यर्थी, धार में आठ अभ्यर्थी, इंदौर में 23 अभ्यर्थी, खरगौन में छह अभ्यर्थी और खण्डवा में 14 अभ्यर्थी शामिल है। इन क्षेत्रों में आज उम्मीदवारी से नाम वापसी का अंतिम दिन है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद