शार्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की दो बीघा खड़ी फसल जलकर राख
मीरजापुर, 29 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव में शुक्रवार दोपहर एक किसान के खेत में ख
शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं की दो बीघा खड़ी फसल जलकर राख


मीरजापुर, 29 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव में शुक्रवार दोपहर एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की पकी-पकाई फसल में बिजली तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। किसान एवं अन्य ग्रामीणों ने मिलकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। इसके बाद भी किसान की दो बीघा खेत में खड़ी फसल जल गई।

लूसा गांव निवासी अशोक सिंह के अनुसार गेहूं की फसल पककर कटाई के लिए तैयार थी। खेत से गुजरे हाई टेंशन बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने पर निकली चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने से उठ रहे धुएं के गुब्बार को देखते ही ग्रामीण भाग कर खेत पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। परंतु हवा के साथ बढ़ रही आग को बुझाने में असफल रहे। अथक प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड को पहुंचने से पहले ही ग्रामीण आग बुझाने में सफल रहे।

फसल जलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली के तारो में हो रहे शार्ट सर्किट के कारण प्रत्येक वर्ष क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो रही है। बार-बार सूचना देने के बाद भी विभाग जर्जर तारों को बदलवाने के बजाय मौन धारण कर किसानों की बर्बादी का तमाशा देख रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/बृजनंदन