सपा नेताओं को ख़ुश करने के लिए महिलाओं की होती है सप्लाई : हैदर अली
बरेली, 28 अप्रैल(हि.स.)। समाजवादी पार्टी की आपसी रार और तकरार का ग़ुबार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
जिला उपाध्यक्ष नें निकाला ग़ुबार... बोले मुस्लिम होनें की मिली सज़ा


बरेली, 28 अप्रैल(हि.स.)। समाजवादी पार्टी की आपसी रार और तकरार का ग़ुबार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जाने के बाद ही बाहर आ गया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि बरेली की समाजवादी पार्टी दलालों, अय्याशों, शराबियों एवं जुवाड़ियों की अड्डा बन चुकी है। यहां पर महिलाओं की सप्लाई करने वालों का बोलबाला है।

उन्होंने कहा सपा में बड़े नेताओं को ख़ुश करने के लिए महिलाओं की सप्लाई की जाती है। कहा कि सपा में मुस्लिमों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। जहां मुस्लिम अपनी जान देने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिमों का अपमान किया जा रहा है।

महिलाओं के सौदागरों की समाजवादी पार्टी में इज्जत

हैदर ने कहा कि महिलाओं के सौदागरों की समाजवादी पार्टी में इज्जत की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के नेता की पत्नी के पूर्व एमएलसी के साथ संबंध बताए। उन्होंने आरोप लगाया इसी के चलते उनको प्रदेश का पद दिया गया।

हैदर अली नें मीडिया को दिये बयान में कहा मंच से मुख्यमंत्री योगी के लिए कहा जाता है कि उन्होंने मुस्लिमों के नेता अतीक अहमद,अशरफ की हत्या करा दी। जबकि समाजवादी पार्टी नें आजम खान को अपनी होर्डिंग्स में जगह नहीं दी। आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है।

मुसलमान होने का खामियाज़ा भुगतना पड़ा

सपा के वरिष्ठ नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मंच पर अपने आप को आज़म खां बनना चाह रहे हैं, उनकी तरह टोपी लगा लेने से कोई आज़म खा नहीं बन जाता है। हैदर ने कहा मैं मुसलमान हूं, इसका खामियाज़ा मुझे भी भुगतना पड़ा। मुझे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया। जबकि समाजवादी पार्टी के लिए संघर्ष किया।

सपा में मुस्लिम प्रेम सिर्फ वोट तक ही सीमित

उन्होंने कहा कि अब सपा में मुस्लिम प्रेम सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित रह गया है। उन्होंने सपा के जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि चुनाव में टिकटों को खुलकर बेचा गया, जिसके प्रमाण भी उनके पास मौजूद है। हैदर अली ने वीडियो के अंत में कहा कि वह पार्टी में हैं और पार्टी में ही रहेंगे, लेकिन ऐसे दलालों और ऐसे सौदागरों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश