ग्वालियरः अचलेश्वर महादेव मंदिर से रंगपंचमी पर निकलेगा चल समारोह, शर्तों के साथ मिली अनुमति
- आचार संहिता व कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों का करना होगा पालन ग्वालियर, 29 मार्च
ग्वालियरः अचलेश्वर महादेव मंदिर से रंगपंचमी पर निकलेगा चल समारोह, शर्तों के साथ मिली अनुमति


- आचार संहिता व कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों का करना होगा पालन

ग्वालियर, 29 मार्च (हि.स.)। शहर के प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर से रंगपंचमी पर शनिवार, 30 मार्च को धूमधाम से चल समारोह निकाला जाएगा। यह चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगा। जिला प्रशासन द्वारा अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास द्वारा रंगपंचमी पर चल समारोह आयोजित करने की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान की गई है। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा शुक्रवार को जारी की गई अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर वर्तमान में लागू आदर्श आचरण संहिता में निहित समस्त प्रावधानों एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन आयोजनकर्ता को चल समारोह के दौरान कराना होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा के अभिमत के आधार पर यह अनुमति प्रदान की गई है।

अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि चल समारोह के दौरान यातायात की सुचारू व्यवस्था, कार्यक्रम आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं साम्प्रदायिक तथा धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखने की जिम्मेदारी भी अनुमति प्राप्तकर्ता की होगी। आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कोलाहल अधिनियम में निहित प्रावधानों और न्यायालयों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करना होगा। डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी स्थिति में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निषिद्ध रहेगा।

अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी अनुमति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रंगपंचमी चल समारोह कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना एवं उनका प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही चल समारोह में किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जा सकेंगीं। शर्तों के उल्लंघन पर अनुमति स्वमेव निरस्त हो जायेगी।

ज्ञात हो कि अचलेश्वर महादेव न्यास के प्रबंधक वीरेन्द्र शर्मा द्वारा रंगपंचमी 30 मार्च को प्रात: 11 बजे से अचलेश्वर मंदिर से इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊँट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार व राम मंदिर होते हुए वापस अचलेश्वर मंदिर तक चल समारोह आयोजित करने की अनुमति माँगी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश