रामटेक संसदीय सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रश्मी बर्वे का जाति प्रमाणपत्र रद्द
मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति ने गुरुवार को महाराष्ट्र की रामटेक संसदीय स
रामटेक संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार रश्मी बर्वे का जाति प्रमाणपत्र रद्द, कांग्रेस को करारा झटका


मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति ने गुरुवार को महाराष्ट्र की रामटेक संसदीय सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रश्मि बर्वे का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है। इसके बाद रामटेक के चुनाव अधिकारी रश्मि बर्वे का नामांकन रद्द करने का विचार कर रहे हैं। इससे कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है। रशिम बर्वे ने बुधवार को ही रामटेक संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया था।

रामटेक संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने रश्मि बर्वे के नाम की अधिकृत घोषणा की थी। इसके बाद बुधवार को भारी शक्ति प्रदर्शन करते हुए रश्मि बर्वे ने अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन आज जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति ने बर्वे का जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है।

रश्मि बर्वे ने अपने पिता के शैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर 2020 में जाति प्रमाणपत्र बनवाया था लेकिन बर्वे के जाति प्रमाणपत्र को सुनील सालवे नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के समक्ष चुनौती दी थी। रश्मि बर्वे ने इस शिकायत को देखते हुए बुधवार को ही हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। गुरुवार को हाई कोर्ट ने इस मामले की तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत