वोट प्रतिशत बढाने को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बागपत, 28 मार्च (हि.स.)। बागपत में वोट प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा ह
वोट प्रतिशत बढाने को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


बागपत, 28 मार्च (हि.स.)। बागपत में वोट प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैै। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए अभियान शुरू किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को भजनलाल पेट्रोल पंप बागपत से स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। वाहनों पर मतदान प्रेरक स्टीकर लगाकर मतदान जन जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है और मतदान की अपील की जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी का मानना है कि वाहनों पर स्टीकर चस्पा होने से बड़ी संख्या में लोग जागरूक होंगे और 26 अप्रैल को लोकतंत्र के पर्व में सहभागी बनेंगे। कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों पर भी मतदाता जागरूकता वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। साथ ही सभी पेट्रोल पंप मालिकों और प्रतिष्ठान व्यापारियों को इस सकारात्मक पहल से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया। जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।

प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विकास खंड स्तर और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का नियोजन किया गया है जो जल्द ही आयोजित होंगे। लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य का निर्वाहन करने की चेतना को बढ़ावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी के वी सिंह सहित पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बृजनंदन