स्कूल का ताला तोड़कर मिड-डे मिल का चावल एवं बर्तन की चोरी
पूर्वी चंपारण,28 मार्च(हि.स.)। जिले के पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत में जमुनी टोला स्थित उत्क्रमित
स्कूल में चोरी की घटना की जांच करती पुलिस


स्कूल में चोरी की घटना की जांच करती पुलिस


पूर्वी चंपारण,28 मार्च(हि.स.)। जिले के पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत में जमुनी टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने मिड डे मील के चावल एवं बर्तन पर हाथ साफ कर दिया।

इसकी जानकारी गुरूवार को शिक्षको के विद्यालय पहुंचने के बाद हुई,तो इसकी सूचना पताही थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। वही इस सबंध में स्कूल प्रबंधन द्धारा बताया गया कि होली पर्व को लेकर विद्यालय बंद था। गुरुवार को सुबह वे लोग विद्यालय पहुंचे तो देखा कि अज्ञात चोरों ने भंडार कक्ष का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 12 क्विंटल चावल के साथ भोजन बनाने वाले वाले बर्तन पर हाथ साफ कर दिया है।

स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में रखे कुल 24 बोरा चावल एवं बर्तन गायब है।वही इस घटना के बाद ग्रामीणों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों ने कहा कि चोर अब शिक्षा के मंदिर को भी नही बख्श रहे है। वही जिहुली पंचायत के सरपंच रितेश कुमार ने चोरी की घटना कि जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से करने की मांग की है।

उन्होने कहा कि 24 बोरा चावल चोरी करने जरूर किसी वाहन का प्रयोग किया गया होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द