कानपुर : नौ कथित शिक्षकों की भर्ती मामले में मुकदमा दर्ज, जांच जारी
कानपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। कर्नलगंज थाने में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कूटरचित पैनल माम
कानपुर: नौ कथित शिक्षकों की भर्ती मामले में मुकदमा दर्ज, जांच जारी


कानपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। कर्नलगंज थाने में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कूटरचित पैनल मामले को लेकर नौ कथित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच निदेशक स्तर होगी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को फर्जी पैनल से शिक्षकों की फर्जी नियुक्तयों का खुलासा हुआ। एडी माध्यमिक के मूल ई-मेल से मिलती जुलती ईमेल आईडी (मूल नाम में अंक बढ़ाकर बनाई) से नवंबर माह में फर्जी पैनल जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजा गया था। इसके आधार पर तत्कालीन डीआईओएस द्वितीय मुन्नी लाल ने दो नियुक्ति पत्र जारी किए थे। इतना ही नहीं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद दो शिक्षकों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था। इसमें मीर्जापुर की विनीता देवी ने मदन मोहन अग्रवाल इंटर कॉलेज में ज्वाइन कर लिया था। इसी तरह आर्य कन्या इंटर काॅलेज में वाराणसी की रिक्षा पांडेय ने नागरिक शास्त्र प्रवक्ता पद पर मार्च में ज्वाइन किया था। इस पूरे प्रकरण की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद प्रबंधकों के पत्र आने के बाद सेवाएं समाप्त होंगी। सात अन्य के लिए जारी नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।

पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई पुलिस की जांच पूरी होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप