लोकसभा चुनावः दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन
भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश में दूसरे
लोकसभा चुनावः दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन एक अभ्यर्थी ने भरा नामांकन


भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। दूसरे चरण के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई और इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 होशंगाबाद में एक अभ्यर्थी ने एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। शेष 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में किसी भी अभ्यर्थी ने कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया।

यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

राजन ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। इसके अगले दिन पांच अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी आठ अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना चार जून को होगी।

दूसरे चरण में पांच दिन जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में दूसरे चरण के लिए पांच दिन नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। दूसरे चरण के लिए गुरुवार से नाम निर्देशन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दिनांक 29 मार्च को गुड फ्राइडे का शासकीय अवकाश, 31 मार्च को रविवार और एक अप्रैल को बैंकों में अवकाश की वजह से नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे।

राजन ने बताया कि लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र के साथ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये निक्षेप राशि जमा करानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश