तमिलनाडु: कांचीपुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्रमुक, अन्नाद्रमुक सहित 13 नामांकन
चेन्नई (तमिलनाडु) , 28 मार्च (हि.स.)। कांचीपुरम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 उम्मीदवारों
तमिलनाडु: कांचीपुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्रमुक, अन्नाद्रमुक सहित 13 नामांकन


चेन्नई (तमिलनाडु) , 28 मार्च (हि.स.)। कांचीपुरम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 उम्मीदवारों के नामांकन की समीक्षा की गई। सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सहित पांच दलों ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), नाम तमिलर पार्टी और आठ स्वतंत्र उम्मीदवारों के नामांकन को चुनाव अधिकारी ने स्वीकार कर लिया।

कांचीपुरम के जिला कलेक्टर कलैसेल्वी मोहन को कांचीपुरम के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, कल 27 मार्च तक जिला कलेक्टर कार्यालय में कुल 31 नामांकन प्राप्त हुए थे। निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करना 20 मार्च से शुरू हुआ।

तमिलनाडु में पहले चरण में सभी 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव होंगे। लगभग 97 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव