अंबीहार के समीप नगर परिषद द्वारा गंदगी डालने की तैयारी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने जताया जबरदस्त विरोध
उधमपुर, 28 मार्च (हि.स.)। जखैनी से करीब एक से डेढ किलोमीटर दूर अंबीहार के समीप वीरवार को नगर परिषद व
अंबीहार के समीप नगर परिषद द्वारा गंदगी डालने की तैयारी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने जताया जबरदस्त विरोध


उधमपुर, 28 मार्च (हि.स.)। जखैनी से करीब एक से डेढ किलोमीटर दूर अंबीहार के समीप वीरवार को नगर परिषद विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ गंदगी रखने की जगह पर पाइपें डाली गई जिसका स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं द्वारा जबरदस्त विरोध किया।

वहीं तहसीलदार नगर परिषद के सीईओ व थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों को समझाया कि यहां पर गंदगी एकत्रित नहीं की जाएगी तथा हर दिन यहां पर से गंदगी उठा ली जाएगी और उसके उपरांत यहां पर दवाई का छिड़काव किया जाएगा ताकि मक्खी, मच्छर नहीं पनप सके। उनका कहना था कि जिस बावली की स्थानीय लोग बात कर रहे हैं वह काफी दूर है तथा इससे बावली के पानी को कोई खतरा नहीं है। इसके उपरांत वहां पर पाइपें बिछा दी गईं।

वहीं स्थानीय महिलाओं का कहना था कि इस स्थान पर गंदगी एकत्रित करने से उनका जीना मुहाल हो जाएगा। उनका कहना था कि पहले भी यहां पर गंदगी फैंकी जाती थी, जिसे बड़ी मुश्किल से बंद करवाया गया था लेकिन अब फिर से संबंधित विभाग द्वारा यहां पर गंदगी फैंकने की तैयारी की जा रही है। उनका कहना था कि प्रशासन अपनी मनमर्जी कर रहा है तथा लोगों को कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिस कारण लोग काफी दुखी हो गए।

उन्होंने डीसी से खुद इसका संज्ञान लेने तथा उनकी इस समस्या को शीघ्र हल करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /बलवान