हत्या में वांछित 25 हजार का अंतरराज्जीय इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
चित्रकूट,28 मार्च (हि.स.)। अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में सरधुवा व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुल
हत्या में वांक्षित 25 हजार के अन्तर्राज्जीय ईनामी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा


चित्रकूट,28 मार्च (हि.स.)। अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में सरधुवा व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के अन्तरराज्जीय इनामी अपहरण कर हत्या में वांछित कुख्यात अपराधी को दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को एक इनामी बदमाश को पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि सरधुवा कमासिन मार्ग पर लमियारी गांव के पास स्थित बंधे से बुधवार की देर रात 3.48 बजे कमासिन बांदा की ओर से आने वाला एक इनामी बदमाश गुजरने वाला है। इस सूचना पर सरधुवा व एसओजी टीम ने बताये स्थान पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस ने इस बीच एक मोटरसाइकिल आते देख टार्च की लाइट दिखाकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देख मोटर साइकिल सवार भागने लगा और जैसे ही उसने बाइक बायें मोड़ी हड़बडाहट में गिर गया। पुलिस टीम ने टार्च जलाकर नजदीक पहुंची तभी उसने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। इस हमले में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर कर बदमाश को दबोच लिया। उसके दायें घुटने में गोली लगी।

एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी रैपुरा थाने से हत्या में वांछित 25000 रुपये का इनामी अपराधी आशीष पटेल उर्फ दस्सा पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी चितरा गोकुलपुर कोतवाली कर्वी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश आशीष पटेल पर रैपुरा थाने में अपहरण, हत्या, सबूत नष्ट करने, एससी-एसटी एक्ट में वांछित व इनामी अपराधी है। गिरफ्तार अपराधी ने साथियों से मिलकर कस्बा रैपुरा के राजधर के पुत्र का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में बालक की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

टीम में अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, दरोगा चन्द्रमणि पाण्डेय, चालक राहुल पुरी, सिपाही अतुल मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति सिंह व एसओजी टीम के दीवान जितेन्द्र कुमार, नितेश समधिया, सिपाही रोहित सिंह, आशीष सिंह, रोशन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पवन राजपूत, गोलू भार्गव, ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित