दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र : गोपाल लामा ने दाखिल किया नामांकन
दार्जिलिंग, 28 मार्च (हि.स.)। दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के तृणमूल और भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्च
Darjeeling Lok Sabha Center Gopal Lama filed nomination


दार्जिलिंग, 28 मार्च (हि.स.)। दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के तृणमूल और भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल लामा लोकसभा चुनाव जीतने की 100 प्रतिशत आशावादी है। इस दिन गुरुवार को दार्जिलिंग चौरास्ता पर एक सार्वजनिक सभा के बाद गोपाल लामा दार्जिलिंग जिला शासक के कार्यालय गए और अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ बीजीपीएम अध्यक्ष अनित थापा, सिलीगुड़ी के मेयर व तृणमूल नेता गौतम देव व अन्य थे।

इस मौके पर गोपाल लामा ने कहा कि प्रचार में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसलिए जीत को लेकर 100 प्रतिशत आशावादी हूं। वहीं, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के विषय पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे। दूसरी तरफ, अनित थापा ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों की तरह दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में भी विकास के नाम पर मतदान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ की समस्या के राजनीतिक समाधान की मांग नहीं छोड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा