विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को लग गया है रामजी का श्राप- रामचंद्र चौधरी
अजमेर, 28 मार्च(हि.स.)। अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी के टिकट बदलने की अट
विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को लग गया है रामजी का श्राप- रामचंद्र चौधरी


अजमेर, 28 मार्च(हि.स.)। अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी के टिकट बदलने की अटकलों के बीच उनके द्वारा शुक्रवार को जोर शोर से जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी है।

रामचंद्र चौधरी ने स्वयं मीडिया से कहा कि उनका टिकट कटने वाला नहीं है। यह झूठ और भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने जीत के आधार को गिनाया और पार्टी के जताए विश्वास पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सही है कि वर्तमान में कांग्रेस मुश्किल के दौर में है किन्तु यही वह समय है जब कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं से कर्ज चुकता करने की इच्छा रखती है। उन्होंने कहा कि पूर तन मन धन से पार्टी के काम में लगेंगे तो अजमेर से कांग्रेस की जीत पक्की है।

चौधरी ने कहा कि श्रीराम का आशीर्वाद विधानसभा चुनाव तक बीजेपी पर था। लेकिन उसके बाद भाजपा के लोग घमंड में आ गए हैं और श्रीराम को ही चैलेंज करने लगे। राम जी ने मोदी और भाजपा को श्राप दिया है। सनातन धर्म में किसी भी अधूरे निर्मित मंदिर में जिसके ऊपर कलश नहीं हो, उसमें प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती। लेकिन मोदी ने कह दिया वो सही है, को चरितार्थ करते हुए श्रीराम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा की गई। यह सरासर गलत है।

चौधरी ने कहा कि चुनाव में सुनने को मिलता है कि 'मोदी का चेहरा, मोदी की गारंटी'. लेकिन मोदी 10 वर्ष पूर्व देश की जनता को दी गई पहली गारंटी भी पूरी नहीं कर पाए थे। देश की सत्ता में आने के बाद मोदी ने महिलाओं के खाते बैंकों में खुलवाए। सत्ता में आने से पहले देश की जनता से मोदी ने काला धन लाने और सभी देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा था। 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। यह गारंटिया पूरी नहीं हुई। तीसरी गारंटी महंगाई कम करने और अच्छे दिन दिखाने की थी। देश से ना तो महंगाई कम हुई और ना ही देश की जनता के अच्छे दिन आए।

उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और केंद्र की भाजपा सरकार परिस्थितियों को छुपा रही है। देश में कांग्रेस का पीएम बना, तो भाजपा के जुमलेबाज नेता चप्पल-जूते खोल भाग छुपेंगे। चौधरी ने यह भी कहा कि बीजेपी को रामजी का श्राप लग गया है। देश में भाजपा को 200 से भी कम सीटें मिलेगी।

रामचंद्र चौधरी ने कहा कि 29 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मिलकर वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए किसी ब्राह्मण से उन्होंने कोई महूर्त नहीं निकलवाया। पहले महूर्त निकाल कर नामांकन भरे थे चार बार सफल नहीं हुआ। अबके महूर्त बिना देखे ही नामांकन भरूंगा और अजमेर लोक सभा सीट से चुनाव जीतूंगा। चौधरी ने दावा किया है कि राजस्थान से कांग्रेस को 15 सींटे मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर