बेतिया में मरीज की ऑत कटने के कारण इलाज के दौरान मौत, बवाल
बेतिया,28 मार्च (हि.स.)। बेतिया में एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान मरीज की ऑत कटने के कारण इलाज
बेतिया में मरीज की ऑत कटने के कारण इलाज के दौरान मौत, बवाल


बेतिया,28 मार्च (हि.स.)। बेतिया में एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान मरीज की ऑत कटने के कारण इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार की सुबह लाश रखकर बवाल काटा।

बेतिया कालीबाग पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक ने गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान मीरा देवी की आंत काट दी थी। बेतिया कालीबाग की पुलिस ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिला स्थित बैरिया के बेलबनवा निवासी मीरा देवी की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हुई है।

परिजनों का आरोप था कि गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने महिला की आंत काट दी थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पुत्र सिपाही राम ने बताया कि उनकी मां मीरा देवी का ऑपरेशन तीन जनवरी की संध्या किया गया। आठ दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। घर जाने पर पेट में दर्द होने लगा। दुबारा लाया गया तो चिकित्सक ने पुन: ऑपरेशन किया। उसने बताया कि गंदा निकल रहा है। आपलोग गोरखपुर लेकर जाइए। तीन फरवरी को गोरखपुर ले गए। वहां पर इलाज शुरू हुआ। 19 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया। दुबारा परेशानी होने पर उन्हें फिर से गोरखपुर ले जाया गया। वहां इलाज के क्रम में बुधवार की देर शाम मौत हो गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक /गोविन्द