145 लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
सहरसा,28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण को देखते हुए मद्यनिषेद्य विभाग द्वारा
145 लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार


सहरसा,28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण को देखते हुए मद्यनिषेद्य विभाग द्वारा लगातार छापामारी, चल रही है। इसी क्रम में रविवार को सहरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र अन्तर्गत वाहन जांच एवं छापामारी कार्य किया गया। जिसमें मकुना, थाना-बिहरा, तुनियाही चौंक, कहरा जांच चौकी तथा अन्तर जिला बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें 145.0 लीटर चुलाई शराब पकड़ी गयी।

बेचने वाले दो कारोबारी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। लोक सभा के मद्देनजर रखते हुए मद्य निषेद्य विभाग द्वारा लगातार छापामारी, वाहन जांच, पीने वालों की जांच किया जा रहा है।ज्ञात हो कि इस अभियान के अंतर्गत पूर्व में भी देशी एवं विदेशी शराब सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया है।वही ड्रोन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे देशी शराब के ठिकाने का पता लगाकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इस क्रम में महुआ जावा एवं चुलाई शराब का नष्ट किया गया । साथ ही इस कारोबार में लगे अवांछित तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द