अरुणाचलः चकमा समाज के उम्मीदवार के नामंकन पर आपसू ने जताया विरोध
इटानगर, 28 मार्च (हि.स.)। ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आपसू) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के
अरुणाचलः चकमा समाज के उम्मीदवार के नामंकन पर आपसू ने जताया विरोध


इटानगर, 28 मार्च (हि.स.)। ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आपसू) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 49वीं डियून बोरडूमसा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के लिए दृश्यमुनि चकमा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने पर कड़ा विरोध जताया है।

चकमा समाज द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की जानकारी मिलने के बाद आज आपसू द्वारा आज नेफा क्लब भवन में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद आपसू के महासचिव रितुम ताली ने दृश्यानुमी चकमा के नामांकन पत्र का कड़ा विरोध किया।

ज्ञात हो कि दृश्यमुनि चकमा आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में चांगलांग जिला के 49वीं डियून बोरडूमसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने की योजना बना रहे हैं। इस बीच आपसू पहले से ही चकमा समाज का विरोध कर रहा है।

आपसू ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग चकमा के नामांकन पत्र को खारिज करने की अपील की है।

साथ ही आपसू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सरकार और चुनाव आयोग चकमा के नामंकन को खारिज करने में विफल होते हैं तो निर्वाचन भवन, इटानगर को बंद कर दिया जाएगा।

इसके अलावा चकमा के नामांकन पत्र को स्वीकर करने वाले चांगलांग जिला के उपायुक्त और रिटर्निंग अधिकारी की जांच की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/तागू/अरविंद