एसओजी ने 14 ट्रेनी एसआई को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा
जयपुर,18 मार्च (हि. स.)। एसआई भर्ती परीक्षा -2021 में पेपर लीक करने और डमी कैंडिटेड बैठाकर परीक्षा प
एसओजी ने 14 ट्रेनी एसआई को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा


जयपुर,18 मार्च (हि. स.)। एसआई भर्ती परीक्षा -2021 में पेपर लीक करने और डमी कैंडिटेड बैठाकर परीक्षा पास करने वाले 14 ट्रेनी एसआई को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायालय ने सभी आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर एसओजी को सौप दिया।

गौरतलब है कि 12 मार्च को भी इन 14 आरोपितों को एसओजी ने न्यायालय में पेश किया था। जहां पर वकीलों ने ट्रेनी आरोपितों से हाथापाई की थी। न्यायालय ने पूर्व में भी सभी आरोपिता को 6-6 दिन के रिमांड पर एसओजी को सौपा था।

एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी की टीम ने सभी 14 एसआई के दस्तावेज आरपीएससी से ले लिए है और उनकी एफएसएल जांच करवाई जा रही है। एसओजी गिरफ्तार 14 ट्रेनी एसआई को रिमांड अवधि के दौरान एक-एक लोकेशन पर लेकर गई ,जहां पर इन लोगों ने पेपर मोबाइल पर लिया था। जिन लोगों ने डमी कैंडिडेट बैठाए थे। उन सेंटरों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, इसी के साथ पेपर देने वाले परीक्षार्थियों ने कॉपी में जो हस्ताक्षर किए उनका भी मिलान किया जा रहा है।

हिंदुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप