Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर जबलपुर में महसूस किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से शहर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है। तापमान में हर रोज गिरावट दर्ज हो रही है। आने वाले दिनों में तापमान और नीचे आने की संभावना है। कल का न्यूनतम तापमान जहां 6.5 डिग्री था तो वहीं आज 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम के मिजाज कुछ ऐसे ही चलेंगे। बर्फबारी के बाद समूचे प्रदेश में जाड़े का असर बढ़ा है। जबलपुर सहित रीवा सागर, इंदौर ग्वालियर और भोपाल संभाग में शीतलहर चल रही है। शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। रात में शहर में अघोषित कर्फ्यू सा लग रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक