सड़क हादसे में दो लोगों की maut
मुंबई, 29 नवंबर (हि.स.)। तलासरी इलाके में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। जगदीश कान्हात अपने एक रिश्तेदार विक्रम अंधेर के साथ साइन मोटरसाइकिल से तलासरी की ओर जा रहे थे। इसी बीच सूत्रकार रोड पर तलासरी की ओर
सड़क हादसे में दो लोगों की maut


मुंबई, 29 नवंबर (हि.स.)।

तलासरी इलाके में मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। जगदीश कान्हात अपने एक रिश्तेदार विक्रम अंधेर के साथ साइन मोटरसाइकिल से तलासरी की ओर जा रहे थे। इसी बीच सूत्रकार रोड पर तलासरी की ओर से बाइक से जा रहे प्रीतेश भीकरे ने उन्हें कोकाट पाड़ा में इलाके में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रीतेश और विक्रम की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तलासरी पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह