Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। आज साेमवार काे भारत रत्न माैलाना अबुल कलाम आजाद, स्वतंत्रता सेनानी जे. बी. कृपलानी और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की जयंती है। इनकी जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर तीनाें महान हस्तियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा भारत रत्न से सम्मानित, देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की बधाई। आइए, संकल्प लें कि कोई भी अमृतरूपी शिक्षा से अछूता न रहे और हम पूरे देश को शिक्षा के प्रकाश से आलोकित करने में सहभागी बनें।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने आचार्य जेबी कृपलान काे जयंत पर याद करते हुए अपने पाेस्ट में लिखा स्वतंत्रता सेनानी, खादी व ग्रामोद्योग से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने वाले आचार्य जे. बी. कृपलानी जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। निःस्वार्थ भाव से माँ भारती की सेवा में समर्पित आपका अनुशासित एवं आदर्श व अनुशासित जीवन देशवासियों के लिए अनुकरणीय है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुदरलाल पटवा काे जयंती पर विनम्र नमन करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने एक्स पाेस्ट पर लिखा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, पथ प्रदर्शक श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। प्रदेश के विकास, संगठन के विस्तार एवं कार्यकर्ताओं के विश्वास के प्रतीक के रूप में आपने जीवन समर्पित किया। विलक्षण राजनेता एवं जनसेवक के रूप में आप प्रदेशवासियों के हृदय में स्मरणीय रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे