बदमाश हम्मालों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करें-रितेश कुमार
पुणे, 28 जनवरी (हि.स.)। पुणे महानगर के पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न व्यावसायिक स
बदमाश हम्मालों के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करें-रितेश कुमार


पुणे, 28 जनवरी (हि.स.)। पुणे महानगर के पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न व्यावसायिक समूहों, वाणिज्य और कृषि मंडलों, कॉर्पोरेट कंपनियों और आईटी फर्मों के लगभग 120 प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनसे आग्रह किया कि वे बदमाश हमालो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने कहा मथाड़ी मज़दूरों – ट्रकों को लोड और अनलोड करने वाले मैनुअल मज़दूरों – और मथाड़ी मज़दूर यूनियनों की आड़ में काम करने वाले बदमाश लोगों केवे सख्त खिलाफ है। पुणे शहर पुलिस अपराध शाखा के जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ ने हाल ही में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है जो मथाड़ी कार्यकर्ता होने का दावा करते थे। उन्हें ऐसे समय गिरफ्तार किया गया जब वे 26 हजार रुपये की जबरन वसूली कर रहे थे ओर उन्होंने एक व्यक्ति को मारने की धमकी दे रखी थी।यह बदमाशी तब की गई जब विमान नगर इलाके के एक मॉल में माल चढ़ाने और उतारने का ठेका था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास कोई वर्क ऑर्डर नहीं था और न ही वे मथाड़ी मजदूर संघ के तहत पंजीकृत थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ ओमसिंह राजपुरोहित