घर से बुलाकर अधेड़ की गला दबाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बांदा, 28 जनवरी (हि.स.)। पैलानी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अधेड़ का शव घर से दो सौ मीटर दूर मिला
घर से बुलाकर अधेड़ की गला दबाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी


बांदा, 28 जनवरी (हि.स.)। पैलानी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अधेड़ का शव घर से दो सौ मीटर दूर मिला है। छोटे भाई ने गांव के ही दो युवकों पर मुकदमे को लेकर गला दबाकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपितों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों मौके से फरार बताए जा रहे हैं।

थाना क्षेत्र के मरझा गांव निवासी कल्लू सिंह गौर (55) का शव गांव के बाहर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह गौर ने गांव के ही एक युवक पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है। नरेंद्र ने बताया कि आरोपी शुक्रवार शाम करीब सात बजे कल्लू को घर से दरबार करने के बहाने बुलाने आया था। मैने उससे पूछा कि इस समय कल्लू को कहां ले जा रहे हैं। इस पर उसने थोड़ी देर में वापस आने की बात कही। इसके बाद भाई को बुलाकर साथ में चला गया। करीब आधा घंटे बाद भी जब भाई नहीं लौटा तो उसे खोजने गया। घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर जंगल के रास्ते में भाई कल्लू का शव पड़ा मिला।

आरोप है कि गले पर निशान मिले हैं। आरोपी ने भाई की गला दबाकर हत्या की है। नरेंद्र ने बताया कि पिछले 15 दिनों से एक केस को लेकर आरोपी व एक अन्य युवक सुलह की धमकी दे रहे थे। सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। नरेंद्र की सूचना पर थाना अध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि थाना पैलानी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरझा में कल्लू निवासी ग्राम मरझा के मृत्यू की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस एवं उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी प्राप्त की। पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक कल्लू की मृत्यु का आरोप गांव के ही बलराम उर्फ बंदर पर लगा है। मृतक शराब पीने का आदि था। देर शाम घर से केवल कच्छा और बनियान पहन कर निकला था तथा काफी नशे में था। मृतक पूर्व में वाहन दुर्घटना होने के कारण सुचार रूप से चल फिर नही पाता था एंव स्वास रोगी भी था। पूरे सीन ऑफ़ क्राइम का रिक्रिएशन करने पे घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराया जा रहा है एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल