संशोधित... पंचमहाल में खेत से 76 हजार की अफीम जब्त, आरोपित गिरफ्तार
पंचमहाल, 28 जनवरी (हि.स.)। पंचमहाल जिले की मोरवा हड़फ तहसील के भंडोई गांव में अन्य फसलों के बीच में
खेत से 76 हजार की अफीम जब्त


पंचमहाल, 28 जनवरी (हि.स.)। पंचमहाल जिले की मोरवा हड़फ तहसील के भंडोई गांव में अन्य फसलों के बीच में चोरी-छिपे अफीम की खेती का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से अफीम के फूल सहित कुल 76 हजार रुपये के माल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 1014 अफीम के हरे पौधे जब्त किए गए।

पुलिस के अनुसार एसओजी शाखा गोधरा में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक इंद्र सिंह जसवंत सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा था कि भंडोई गांव के रामदेव के फलिया में रहने वाला लालू प्रताप मकवाना अपने खेत में अन्य फसलों की आड़ में अफीम की भी खेती करता है। सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने खेत में छापा मारकर अफीम के फूल एवं अन्य सामान सहित लालू को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/बिनोद