एंटीकरप्शन गोरखपुर ने राजस्व लिपिक को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
देवरिया, 24 जनवरी (हि.स.)। एंटीकरप्शन टीम गोरखपुर ने रुद्रपुर में तहसील के राजस्व लिपिक को मंगलवार क
एंटीकरप्शन गोरखपुर ने राजस्व लिपिक को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा


देवरिया, 24 जनवरी (हि.स.)। एंटीकरप्शन टीम गोरखपुर ने रुद्रपुर में तहसील के राजस्व लिपिक को मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ ली। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में चालान कर न्यायालय भेजा।

एंटीकरप्शन गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि रवि प्रकाश सिंह नगवां के रहने वाले ने शिकायत की थी कि उनकी जमीन के पैमाइश कराने के लिए राजस्व लिपिक ने घूस मांगा और न देने पर काफी दिनों से दौड़ा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर राजस्व लिपिक विनोद प्रताप बहादुर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर ली।

2 हजार रुपए के लिए राजस्व लिपिक ने नौकरी दाव पर लगाई

विनोद प्रताप सिंह को दो हजार रुपये के साथ तहसील परिसर स्थित चाय की दुकान पर घूस की रकम लेते भ्रष्टाचार निवारण टीम गिरफ्तार कर थाने लाई। राजस्व लिपिक महज दो हजार के लिए अपनी नौकरी दाव पर लगा दी।

एंटीकरप्शन टीम में निरीक्षक मनोहर यादव, उदय प्रताप सिंह, विजय नारायण, चंद्रभान मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, कौशल राव, रूपेश कुमार सिंह रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति