प्रेमी ने तीन बच्चों की मां को गला दबाकर मार डाला
सुलतानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। हलियापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत जरईकला में प्रेमी ने गुरुवार की देर रात
Mother of three children strangled to death by her lover


Mother of three children strangled to death by her lover


Mother of three children strangled to death by her lover


Mother of three children strangled to death by her lover


सुलतानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। हलियापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत जरईकला में प्रेमी ने गुरुवार की देर रात विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया । शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतका के पति ने नामजद तहरीर थाने में दी।

जरईकला निवासी दिनेश पासी की शादी दो किमी दूर गौहानिया की रहने वाली सुनीता (35) के साथ हुआ था। दोनों ने पंद्रह वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी। सुनीता के दो लड़के और एक लड़की है। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पड़ोस के डब्लू पासी का घर में आना-जाना बढ़ गया। कुछ ही दिनों में सुनीता और डब्लू में काफी नजदीकियां हो गई, जिसकी चर्चा गांव में होने लगी। दिनेश भी ये सब देख सुनकर भी अनसुना कर देता था। डब्लू भी शादीशुदा था, काफी चर्चाओं के बाद जब बात उसकी अपनी पत्नी को हुई तो वह भी झगड़कर मायके चली गई।

उधर अब सुनीता और डब्लू के मध्य अवैध रिश्ते में तल्खी आने लगी। अक्सर फोन पर दोनों में नोक झोंक और गाली-गलौज तक होने लगी। बीती रात दिनेश अयोध्या के अरकुना गांव में मामा के घर गया हुआ था। घर पर पत्नी सुनीता तीनों बच्चों के साथ अकेली थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी समय डब्लू घर में घुसा और गला दबाकर सुनीता की हत्या कर दी। आंगन में चूड़ियों के टूटे पड़े होने के साथ एक मोबाइल टूटा मिला है।

ग्रामीणों की जानकारी पर दिनेश घर पहुंचा तब तक सीओ बल्दीराय व एसओ हलियापुर भी मौके पर पहुंच चुके थे। अधिकारियों ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। दिनेश ने डब्लू के विरुद्ध नामजद तहरीर पुलिस में दी है।

मासूम बेटी लक्ष्मी जो घटना की प्रत्यक्षदर्शी है, उसने बताया कि डब्लू ने हमारी मां को मार डाला है। सीओ सौरभ सावंत ने बताया कि बेटी के बयान, घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर हम जांच कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर /दीपक

/सियाराम