डब्ल्यूबीबीएल : सिडनी सिक्सर्स ने शैफाली वर्मा और राधा यादव के साथ किया करार
सिडनी, 27 सितंबर (हि.स.)। सिडनी सिक्सर्स ने सोमवार को आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिए
WBBL-Sydney Sixers- Shafali Verma- Radha Yadav


सिडनी, 27 सितंबर (हि.स.)। सिडनी सिक्सर्स ने सोमवार को आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और राधा यादव के साथ करार किया है।

सिर्फ 17 साल की उम्र में शैफाली, जो 2019 में भारत की सबसे कम उम्र की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनीं, को व्यापक रूप से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रतिभा माना जाता है और वर्तमान में वह आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।

रविवार को, शैफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 रनों की परिपक्व पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 26 मैचों से चला रहा विजयी अभियान रोक दिया।

शैफाली के अलावा सिक्सर्स की टीम में एलिसा हीली, एलिसे पेरी और ऐश गार्डनर भी शामिल हैं, जो की डब्ल्यूबीबीएल इतिहास की सबसे रोमांचक शीर्ष क्रम है।

शैफाली ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा अवसर है और मेरा लक्ष्य सिर्फ खुद का आनंद लेना, कुछ नए दोस्त बनाना और मस्ती करना है। मैं डब्ल्यूबीबीएल खेलना चाहती हूं और खुद पर विश्वास करना चाहती हूं।"

इस साल जून में, द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए पदार्पण करने से पहले, दाएं हाथ की बल्लेबाज शैफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं हैं।

सिक्सर्स की टीम अपने डब्ल्यूबीबीएल 7 अभियान की शुरुआत गुरुवार, 14 अक्टूबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील