अपना पंसदीदा उम्मीदवार और सरकार चुनना सभी का अधिकार : मोहम्मद शमी
-भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने परिवार संग किया मतदान अमरोहा, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज
Everyone has the right to choose their favorite candidate


-भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने परिवार संग किया मतदान

अमरोहा, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आपको अगर मताधिकार का हक है तो अपने पंसदीदा उम्मीदवार व सरकार को चुनने के लिए मतदान अवश्य करें।

भारतीय क्रिकेटर मो. शमी अपने भाई हसीब और भाभी संग डिडौली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के मतदान केंद्र पर पहुंचे। वोट डालने के बाद मीडिया कर्मियों ने उन्हें पूछा कि किसके पक्ष में आपने मतदान किया है। इस पर वे अपने ही अंदाज में बोले कि किसी को भी पूछने का अधिकार नहीं है कि किसने किसके पक्ष में वोट किया है। ये आपका वोट है और आपको अपनी सरकार चुनने का पूरा हक है। अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दें। जिले के लिए विकास, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, स्पोर्टस क्लब आदि जो सभी हित के लिए होना चाहिए, यही सब कुछ मुद्दे हैं।

भारतीय गेंदबाज ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी तारीफ करते हैं। घर आकर भी मेरी तारीफ करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश