निमाती घाट नाव हादसे में जान गंवाने वाले डॉ बरुवा के परिजनों से मिले मंत्री हजारिका
जोरहाट(असम), 14 सितम्बर (हि.स.)। जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने गत आठ सितम्बर
Piyush Hazarika


Piyush Hazarika


जोरहाट(असम), 14 सितम्बर (हि.स.)। जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने गत आठ सितम्बर को जिला के निमाती घाट में ब्रह्मपुत्र नद में नाव हादसे में जान गंवाने वाले डॉ बिक्रमजीत बरुवा के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

डॉ बरुवा का शव मंगलवार को माजुली जिला के भेकेली चापरी इलाके से बरामद किया गया। बाद में शव को जोरहाट स्थित उनके घर लाया गया। मंत्री हजारिका ने डॉ बरुवा के नाश्वर देह पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

मंत्री हजारिका के साथ जोरहाट से सांसद तपन कुमार गोगोई, जिला भाजपा अध्यक्ष कामाख्या मोहन दास और भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि निमाती घाट नाव हादसे में एक युवती समेत कुल तीन लोगों की मौत हुई है। हादसा के समय नाव पर कुल 90 लोगों के सवार होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। इनमें से 87 लोगों को बचाया लिया गया था। वहीं इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद